
चंडीगढ़ पुलिस के एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स(ANTF) ने पंजाब के जिला कपूरथला के गांव गुजराता के अमनदीप सिंह(29) नामक ड्रग पैडलर को काबू किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अमनदीप को पंजाब पुलिस भी NDPS एक्ट में गिरफ्तार कर चुकी है। वह पिछले 12 सालों से ड्रग्स ले रहा था और उसने पिछले 5 सालों से ड्रग्स बेचना शुरु किया था ताकि ड्रग्स की जरूरत को पूरा कर सके। उसे कुराली में ड्रग रिहेबिलिटेशन सेंटर में भी भर्ती किया गया था।
पुलिस ने उसका रिमांड लेकर ड्रग का सोर्स पता करने में लगी है। वहीं पुलिस पता लगा रही है कि वह आगे और किन्हें ड्रग्स बेचता था।
इस तरह चढ़ा हत्थे
बीते वर्ष 14 अक्तूबर को IT पार्क थाने में NDPS एक्ट के तहत दर्ज केस में यह गिरफ्तारी हुई है। एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत दर्ज केस में आदर्श नगर, नयागांव(मोहाली) निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा(23) को काबू कर 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उसने यह ड्रग्स अमनदीप सिंह से खरीदी थी। वह इसे ट्राईसिटी में बेचता था।
27 लाख रुपए पेमेंट की थी
सुक्खे ने पुलिस को बताया था कि उसने अमनदीप सिंह के खाते में ऑनलाइन पेमेंट भी की थी। इस जानकारी के आधार पर आरोपी सुक्खे की बैंक डिटेल्स चैक की गई। इसमें सामने आया कि करीब 27 लाख रुपए की पेमेंट अमनदीप को की गई थी। इस जानकारी के आधार पर अमनदीप को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया।