
आगरा में 25 लाख रुपए की हरियाणा मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। कैंटर में दवाएं होने की जानकारी पर जीएसटी टीम उसे पकड़कर कार्यालय ले गई थी। जब पुलिस पहुंची तो उसमें दवा की जगह अवैध शराब निकली। जिसके बाद पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। ड्राइवर मौके से भाग निकला।
कैंटर के ड्राइवर ने बिल मांगने पर दवाओं का पर्चा दिखाया
लोहामंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मथुरा से नेशनल हाईवे पर कैंटर आ रहा है, उसमें अवैध शराब है। पुलिस ने इस पर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान जीएसटी टीम की भी रास्ते में चेकिंग चल रही थी। जीएसटी टीम कैंटर की चेकिंग की तो चालक ने उसमें दवाएं बताईं। जीएसटी टीम ने कैंटर चालक से बिल मांगे तो उसने दवाओं के बिल दिखा दिए। जिस कंपनी के बिल दिखाए उस पर राज्य सरकार का बकाया है, इसलिए जीएसटी टीम कैंटर को पकड़कर चालक समेत जयपुर हाउस कार्यालय ले गई।
इधर, पुलिस कैंटर का इंतजार कर रही थी लेकिन काफी देर तक चेकिंग के बाद कैंटर नहीं आया तो पता लगाते हुए पुलिस जीएसटी कार्यालय पहुंच गई। पुलिस ने जीएसटी अधिकारियों को पूरी कहानी बताई। इसके बाद जीएसटी अधिकारियों ने कैंटर तलाशी की अनुमति दे दी। पुलिस ने चेकिंग कर कैंटर से कैण्टर से 341 पेटी शराब बरामद कर ली। इसकी कीमत 25 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस कैंटर चालक और उन तस्करों की तलाश कर रही है जो, इस माल को खरीदकर बिहार ले जा रहे थे।
कैंटर को बिहार लेकर जा रहा था चालक
थाना लोहामंडी पुलिस की इस कार्रवाई में स्वाट और एसओजी कर्मी भी साथ रहे। पुलिस के पास सूचना थी कि कि हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरा हुआ कैण्टर बिहार ले जाया जा रहा है। हालांकि कैंटर चालक जीएसटी कार्यालय से भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया है। मामले में थाना लोहामण्डी में केस दर्ज कर लिया गया है।