Crime : जम्मू के कटरा से नशा तस्कर काबू, पठानकोट में 35 लाख की ड्रग मनी जब्त

पंजाब के पठानकोट में पुलिस ने एक सुनार की दुकान से 35 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब एक अन्य आरोपी को जम्मू के कटरा से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी की पहचान जिला होशियारपुर के गांव जाहजा निवासी बलविंदर सिंह उर्फ चिड़ी के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि इसी आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने पठानकोट के एक सुनार से 35 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। आरोपी ने सुनार को यह पैसे सोना बनाने के लिए दिया था। पुलिस का दावा है कि इस पूरे प्रकरण में तीन आरोपियों से एक किलो से अधिक हेरोइन, 100 नशीली गोलियां और एक करोड़ पांच लाख रुपये की रिकवरी कर चुकी है।

बता दें कि एक फरवरी को हिमाचल पुलिस ने गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक निवासी रोहित और डमटाल निवासी विशाल को जसूर से गिरफ्तार किया था। इसके पास से एक किलो हेरोइन, 100 नशीली गोलियां और 13.20 लाख रुपये मिले थे। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस पठानकोट पहुंची। एक अन्य आरोपी को जम्मू-कश्मीर के कटरा से गिरफ्तार भी किया। 

उसी ने पूछताछ में बताया कि पठानकोट के एक सुनार को गहने बनाने के लिए रकम दी है। नूरपुर के एसपी अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और लगभग एक करोड़ पांच लाख रुपये की ड्रग मनी जब्त की है। उन्होंने कहा कि नूरपुर पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471