
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैनहट्टन में ग्रैंड ज्यूरी द्वारा आरोप तय किए जाने के बाद 24 घंटे में चार मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक राशि जुटाई। मालूम हो कि ट्रंप अभियान के तहत 25 प्रतिशत से अधिक दान पहली बार के दाताओं से आया हैं। ट्रंप के लिए ये धन आना राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनकी स्थिति को और मजबूत करता है।
चार अप्रैल को कोर्ट में पेशी
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप चार अप्रैल को मैनहट्टन की अदालत में पेश होंगे। उनकी पेशी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि उनकी मौजूदगी के समय दूसरे सभी मामलों की सुनवाई रोकने पर विचार किया जा रहा है। ट्रंप के वकील सुसान नेशेल्स ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति खुद को बेकसूर बताएंगे।
ट्रंप के कार्यालय ने कहा, “जमीनी स्तर पर योगदान की यह अविश्वसनीय वृद्धि पुष्टि करती है कि अमेरिकी लोग पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के अभियोग को वित्त पोषित और हमारी न्याय प्रणाली के अपमानजनक उदाहरण के रूप में देखते हैं।”
ट्रंप ने जुटाए धन
कार्यालय ने बताया कि सभी 50 राज्यों के अमेरिकियों ने फर्जी अभियोग के पहले पांच घंटों के भीतर पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के अभियान में दान दिया है। वहीं, व्हाइट हाउस ने पूर्व राष्ट्रपति के अभियोग पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।