
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को कहा कि आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध के लिए मध्य प्रदेश सरकार आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने यहां कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के कार्यक्रम में यह टिप्पणी की।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि महाराज देवकीनंदन ठाकुर जी ने आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध की जरूरत की बात की, क्योंकि इस तरह की सामग्री की वजह से युवा पीढ़ी संस्कृति से दूर हो रही है। इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व की भूमि है
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने शनिवार को एक बड़ी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि रतलाम शहर में नर्मदा नदी का जल लाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि गर्मी में पेयजल की समस्या आती है, नर्मदा नदी का पानी बदनावर तक आ रहा है, मैं रतलाम तक लेकर आऊंगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज ने रतलाम में 898.18 करोड़ रुपये लागत के 80 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व 476.36 करोड़ रुपये लागत के 53 कार्यों का लोकार्पण किया था।