
पूर्वी यूक्रेन के स्लोवियांस्क शहर में रूसी मिसाइल हमले से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, 21 लोग घायल हैं। स्लोवियांस्क के आवासीय भवनों पर रूसी सेना ने शुक्रवार को मिसाइलों से हमला किया था। स्लोवियांस्क दोनेस्क क्षेत्र के एक हिस्से में स्थित है, जिस पर इस समय यूक्रेन ने नियंत्रण किया हुआ है।
निर्दोष नागरिकों को हर दिन निशाना बना रहा रूस
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि ऐसा कोई घंटा नहीं जा रहा, जब रूस निर्दोष नागरिकों को अपना निशाना नहीं बना रहा। ऐसा वह आर्थोडाक्स ईस्टर पर होने वाली प्रार्थनाओं के दिनों में कर रहा है। जेलेंस्की ने कहा है कि युद्ध में विजय मानवता के प्रति हमारा कर्तव्य है, हम इसे हर हाल में प्राप्त करेंगे। विदित हो कि ईसाई समुदाय के आर्थोडाक्स समूह की बहुसंख्य आबादी रूस और यूक्रेन में निवास करती है।
पुतिन के विधेयक पर हस्ताक्षकर करने के बाद हुआ हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, स्लोवियांस्क में यह हमला रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा एक विधेयक पर हस्ताक्षर करने के बाद हुआ है। विधेयक का उद्देश्य नागरिकों को सेना में शामिल करना और मसौदा तैयार होने पर उन्हें देश से भागने से रोकना है।