
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद मुसीबत बनी शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही यूपी एसटीएफ के निशाने पर जिले के तमाम संदिग्ध हैं। फरार एहतेशाम के घर सोमवार को यूपी एसटीएफ ने छापा मारा।
इस दौरान कुछ अहम दस्तावेज एसटीएफ के हाथ लगे हैं। गोपनीय तरीके से छानबीन कर टीम के लौटने के बाद गांव के लोग इस बात का अंदेशा जता रहे थे कि अतीक की बेनामी संपत्ति का ब्योरा हाथ लगा होगा।
उमेश पाल हत्याकांड में लेडी डान शाइस्ता परवीन की तलाश एसटीएफ के लिए चुनौती बनी हुई है। कौशांबी जिले में अतीक की रिश्तेदारी व करीबी होने के नाते एसटीएफ अक्सर छापामार कार्रवाई करती रहती है। सोमवार को भी एसटीएफ ने अतीक के गनर रहे एहतेशाम के घर में दबिश दी।
सरायअकिल के पुरखास निवासी एहतेशाम फरार चल रहा है। एसटीएफ ने उसकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास भी किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बहरहाल दबिश के दौरान एसटीएफ ने एहतेशाम के परिवार वालों से करीब डेढ़ घंटे पूछताछ की।