
जम्मू कश्मीर में अति सुरक्षा के बीच इसी माह से होने जा रही महत्वपूर्ण जी-20 की बैठक से पहले जिला कठुआ में आए दिन संदिग्ध गतिविधियां दिखने लगी हैं। गत बुधवार जहां सुबह कश्मीर से आ रहे एक ट्रक में सवार तीन में से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। वहीं कुछ घंटे के बाद बीती रात को लगगभ इसी क्षेत्र में पड़ते रेलवे स्टेशन के पास दो संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिलते ही जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई।
हालांकि जिला में पहले से ही हाई अलर्ट चल रहा है। ऐसे में संदिग्ध देखे जाने की सूचना पर कठुआ पुलिस बिना पल गवाये मौके पर पहुंच गई और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर एसएसपी शिवदीप सिंह जंवाल के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर रात भर सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान में कठुआ व लखनपुर थाना प्रभारी के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे क्षेत्र को खंगालते हुए हाइवे से स्टे मग्गर खड्ड तक रिहायशी क्षेत्र तक पहुंच कर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान मग्गर खड्ड के निवासियों से भी उनके क्षेत्र में दो संदिग्ध देखे जाने की सूचना पर गहन पूछताछ की गई और तो और स्थानीय निवासियों का भी पुलिस ने तलाशी के लिए सहयोग लिया। हालांकि बड़े पैमाने पर चलाये गए तलाशी अभियान के बाद भी पुलिस को कुछ नहीं मिला।