
बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की ²ष्टि से मेला क्षेत्र को सात जोन और 20 सेक्टरों में बांटते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, श्रद्धालुओं की भीड़ के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए यातायात प्लान भी बनाया गया है।
गुरुवार शाम चार बजे से स्नान संपन्न होने तक हरिद्वार शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि यातायात और पार्किंग प्लान बनाया गया है। जरूरत पड़ने पर उसे लागू किया जाएगा।
शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए स्नान संपन्न होने तक भारी वाहनों का प्रवेश रोका गया है। उन्होंने बताया कि यातायात प्लान के तहत दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन अलकनंदा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू पार्किंग में खड़े होंगे। वापसी में वाहनों को सर्वानंद घाट कट से गलत साइड भेजकर सप्तऋषि चौकी के पास से देहरादून हाईवे मार्ग पर भेजा जाएगा।