UP : सीएम योगी ने की बाढ़ संबंधी तैयारियों की समीक्षा, कहा- 40 जिलों पर रहे फोकस

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ से निपटने की पूरी तैयारी करें। प्रदेश में बाढ़ की दृष्टि से 24 जिले अति संवेदनशील एवं 16 जनपद संवेदनशील श्रेणी में हैं। इन 40 जिलों में खास निगाह रखें और सभी तैयारियों को पुख्ता करें। वह अपने आवास पर आयोजित एक बैठक में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रबन्धन की बैठक कर रहे थे। बैठक में जिलाधिकारी भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

सीएम ने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए पिछले 06 वर्षों में किए गए प्रयासों के अच्छे परिणाम मिले हैं। कहा कि बेहतर समन्वय, क्विक एक्शन और बेहतर प्रबंधन से बाढ़ की स्थिति में लोगों की इस बार भी सुरक्षा सुनिश्चित करें। बताया कि वर्ष 2017-18 से अब तक 982 बाढ़ परियोजनाएं पूर्ण की गईं। इसमें 282 परियोजनाएं अकेले वर्ष 2022-23 में पूरी की गई हैं।

वर्तमान में 265 नई परियोजनाओं, 07 ड्रेजिंग संबंधी परियोजनाओं और पूर्व से संचालित 140 परियोजनाओं सहित कुल 412 परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इन परियोजनाओं का 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। अवशेष कार्य नियत समय के भीतर पूरा करा लिया जाए।

इन जिलों पर निगाह रखें
प्रदेश में बाढ़ की दृष्टि से 24 जनपद अति संवेदनशील एवं 16 जनपद संवेदनशील श्रेणी में हैं। अति संवेदनशील श्रेणी में जनपद महराजगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर, गोण्डा, बलिया, देवरिया, सीतापुर, बलरामपुर, अयोध्या, मऊ, फर्रुखाबाद, श्रावस्ती, बदायूं, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, संतकबीरनगर, पीलीभीत और बाराबंकी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471