मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को एक महिला यात्री ने दावा किया कि वह अपने बैग में बम लेकर जा रही है। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। मुंबई से कोलकाता जा रही महिला से सामान के लिए अतिरिक्त भुगतान करने को कहा गया था।
महिला ने भुगतान करने से इन्कार करते हुए कहा कि वह अपने बैग में बम ले जा रही है, हालांकि जांच में उसके बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। घटना के बाद सहार थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से बाद में उसे जमानत मिल गई।