
टीपीनगर क्षेत्र स्थित बार में दो दोस्त बृहस्पतिवार को शराब पी रहे थे। जब बिल आया तो उन्होंने खुद को पुलिस वाला बताते हुए बिल देने से मना कर दिया। इस पर बार संचालक से उनकी कहासुनी हो गई। इस बीच सूचना पर टीपी नगर चौकी पुलिस पहुंच गयी। तब जाकर दोनों ने सच्चाई उगली। पुलिस उन्हें अपने साथ चौकी ले आयी। पुलिस के अनुसार दोनों युवक काठगोदाम के रहने वाले हैं। अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है।