
रानीपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एक नाबालिग समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से आठ चोरी की बाइकें बरामद हुईं हैं। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, काफी समय से भेल और आसपास के इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी के मामले सामने आ रहे थे। एसएसपी अजय सिंह ने चोरी की वारदात की रोकथाम और आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। पुलिस की टीम ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। बुधवार की देर शाम चेकिंग के दौरान बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखे। पुलिस के रुकने का इशारा करने पर दोनों बाइक मोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।
कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी बिट्टू निवासी जटोला दामोदरपुर थाना देवबंद सहारनपुर और बाल अपचारी ने नशे की लत पूरी करने के लिए हरिद्वार के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी की थी। दोनों की निशानदेही पर आठ बाइकें बरामद की गई हैं। फरार आरोपी प्रदीप कुमार की तलाश की जा रही है।