
कोतवाली पुलिस ने चोरी के अंतरजनपदीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी बस अड्डे, विक्रम या बसों में यात्रियों से बैग से सामान चोरी करते थे। कुछ दिन पहले ऋषिकेश बस अड्डे पर भी इन आरोपियों ने इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में एक आरोपी फरार है।
कोतवाल केआर पांडे के अनुसार बीती 30 अप्रैल को श्रीनगर (गढ़वाल) डुंगरीपंथ निवासी उपेंद्र कुमार ने कोतवाल में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि 29 अप्रैल को वह अपने परिवार के साथ ऋषिकेश बस अड्डे से देहरादून के लिए चले थे। जब वह घर पहुंचे तो देखा कि बैग की आधी चैन खुली हुई है। बैग खोलने पर पता चला कि उसमें रखे गहने गायब हैं। उपेंद्र ने ऋषिकेश बस अड्डे पर चोरी की आशंका जताई थी। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर कुछ संदिग्ध दिखाई दिए थे। संदिग्धों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की गईं।