Nainital : बिजली कटौती और गर्मी बढ़ने से लोग परेशान

 दूसरे चरण की ट्री लॉपिंग के चलते देवलचौड़, पंचायत घर क्षेत्र में शनिवार को दिन के समय बिजली नहीं रही। इधर कालाढूंगी चौराहा सब स्टेशन से शनिवार की सुबह बिजली आपूर्ति हो पाई। भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती बढ़ने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा।

शनिवार सुबह 10 से शाम चार बजे तक टीपीनगर, फूलचौड़ और फुटकुआं विद्युत उपसंस्थान के देवलचौड़, पंचायत घर और गन्ना सेंटर के फीडरों में बिजली कटौती रही। यहां बड़ी आबादी भीषण गर्मी में परेशान रही। दिन के समय पंखा, कूलर नहीं चलने की वजह से लोग पसीना-पसीना हो गए। शाम चार बजे बिजली की सप्लाई सुचारु हुई। इसके अलावा 12 जून को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक टीपीनगर, फूलचौड़ विद्युत उपसंस्थान के तल्ली हल्द्वानी फीडर, एवीआर और संगम विहार में बिजली कटेगी। 13 जून को जज मार्ग और धनपुरी फीडर में बिजली नहीं रहेगी। 14 जून को एचपी, बेलबाल टू और जय श्री राम फीडर क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली कटौती बनी रहेगी। ऊर्जा निगम के ईई ग्रामीण डीडी पांगती ने बताया कि ट्री लॉपिंग होते ही बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई थी।

कालाढूंगी चौराहा सब स्टेशन से 14 घंटे बाद आई बिजली

कालाढूंगी चौराहा सब स्टेशन में पैनल खराब होने की वजह से शुक्रवार शाम करीब पांच बजे बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इससे आजादनगर, बाजार क्षेत्र, हीरानगर, मुखानी आदि इलाकों में बिजली गुल हो गई। यहां लोग पूरी रात बिजली कटौती से परेशान रहे। सुबह करीब सात बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई। 14 घंटे तक लोग बिना बिजली के रहे। लंबे समय तक बिजली कटने की वजह से कई जगह एटीएम भी बंद हो गए। इंदिरानगर और गौलापार क्षेत्र में भी दिन के समय बिजली नहीं थी। यहां भी लोगों में बिजली कटौती को लेकर आक्रोश था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *