
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र में देश के पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। पीएम नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का मकसद सिविल सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के बीच समनव्य को बेहतर करना,ट्रेनिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का बेहतर इस्तेमाल करना शामिल है।