
तीन लुटेरों ने ट्रेवल कंपनी के एजेंट और एक अन्य व्यक्ति से भारतीय मुद्रा को रियाल में बदलने का झांसा देकर 3.20 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूल रूप से रामपुर व वर्तमान में उत्तर उजाला रोड निवासी मोहम्मद इकबाल ने पुलिस को तहरीर दी है। कहा कि वह ट्रैवल कंपनी में एजेंट है। उसका काम मुस्लिम समुदाय के लोगों को हज भेजना है। जवाहर कॉलोनी हल्द्वानी निवासी सरफराज उसका दोस्त है। 22 मई को सरफराज ने उसे मंडी के पास बुलाया।
बताया कि आजकल लोग हज जा रहे हैं। इसके लिए लोग भारतीय मुद्रा को रियाल मुद्रा से बदल रहे हैं। अगर वह भारतीय मुद्रा को रियाल में बदलवाता है तो उसे अच्छा कमीशन मिल जाएगा। सरफराज के ऑफर पर उसने अपने दोस्त रियाज से बात की और दोनों 3.20 लाख रुपये की व्यवस्था कर मंडी पहुंच गए। इस बीच तीन अज्ञात बदमाशों ने उनसे रुपयों से भरा बैग ले लिया और अपने बैग में रियाल बताकर फरार हो गए। उन्होंने बैग खोलकर देखा तो अंदर रद्दी कागज और साबुन रखे हुए मिले। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।