
गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास भारी बारिश के बीच भूसखलन हो गया। इस दौरान मलबे में एक टेम्पो ट्रैवलर सहित दो छोटे वाहन दब गए। हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक महिला यात्री समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हाईवे जनपद मुख्यालय की ओर से सुनगर और हर्षिल से सोनगाड़ तक बंद था। ऐसे में स्वयं सेवी राजेश रावत वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिलने ही वे मौके पर पहुंचे। जहां से उन्होंने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। उधर, हाईवे बंद होने के कारण एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई।
बारिश के बाद गंगोत्री हाईवे पर बंदरकोट में भूस्खलन होने से सड़क पर बोल्डर आ गए। जिसके चलते रास्ता बंद हो गया है। बीते दो दिन से लगातर बारिश होने के चलते हाईवे बार-बार बाधित हो रहा है। इससे यात्रियों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है।
पिछले तीन दिन से प्रदेशभर में चल रहे बारिश का क्रम मंगलवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। खासकर, कुमाऊं के जनपदों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। बुधवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। बाकी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा हो सकती है।