
बिना मान्यता प्रमाण पत्र के अवैध रूप से विद्यालय चलाना एक निजी विद्यालय प्रबंधक को भारी पड़ गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने बिना मान्यता विद्यालय संचालित करने पर प्रबंधक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने के साथ विद्यालय को बंद कराने के निर्देश दिए हैं।
सीईओ केएस रावत ने बताया कि हल्द्वानी स्थित न्यू हेरिटेज एजुकेशन सोसायटी की ओर से बिना मान्यता प्रमाण पत्र के अवैध रूप से विद्यालय का संचालन किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि पूर्व में तीन बार विद्यालय प्रबंधक को नोटिस भेजकर 15 दिन के अंदर साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे लेकिन स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। सीईओ ने कहा कि बिना मान्यता प्रमाण के विद्यालय के संचालन होने से विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के भविष्य पर असर पड़ रहा था। विद्यालय प्रबंधक पर नियमों का उल्लंघन करने पर एक लाख का जुर्माना लगाते हुए धनराशि राजकोष में जमा करते हुए प्राप्ति रसीद कार्यालय में उपलब्ध कराने के साथ विद्यालय को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।