
पंजाब में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे उतरने लगा है, लेकिन अब भी 14 जिलों के करीब 115 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें सर्वाधिक 60 गांव जालंधर जिले के हैं। इसके अलावा संगरूर में 16, फिरोजपुर में 15 और फाजिल्का में 10 गांव के अलावा अन्य जिलों में भी करीब 15 गांव बाढ़ के प्रभाव से बाहर नहीं आ पाए हैं।
सरकार को राजस्व विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक अब तक बारिश व बाढ़ के कारण 29 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लापता हैं। 25000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है, जबकि 3300 से अधिक लोग विभिन्न राहत कैंपों में रुके हैं।
इस बीच शनिवार को फिरोजपुर में एक युवक व पटियाला में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। फिरोजपुर के गांव नौब बहराम शेर सिंह वाला की तरफ सतलुज पर बने पुल के ऊपर से बह रहे पानी में पांव फिसलने से एक युवक नदी में गिर गया। जब नौजवान खुद को बचाने के लिए हाथ-पांव चला रहा था, तो बाहर खड़े लोग उसका वीडियो बना रहे थे।
मृतक की पहचान जगदीश सिंह के रूप में हुई है। वहीं, पटियाला की बड़ी नदी के किनारे शौच करने गए 16 साल के किशोर मांगव पैर फिसलने से नदी में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई है। मौके पर मौजूद उसके दोस्त आयुष ने उसे बचाने का प्रयास सका, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। दो घंटे बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान मांगव निवासी ढेहा बस्ती नजदीक गोपाल कालोनी के तौर पर हुई है।
दूसरी तरफ, मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के यलो अलर्ट जारी किया है। फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा को छोड़कर अन्य सभी जिलों में हल्की से भारी बारिश के आसार हैं। रविवार को हल्की, जबकि सोमवार से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। विभाग ने लोगों को सावधान रहने को कहा है।