
8 दिन बाद रोडवेज की बसें मुख्य मार्ग पर संचालित होने लगी हैं। रोडवेज बसों के अपने रूट पर चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। रविवार को दिनभर दिल्ली जाने वाले यात्रियों की रोडवेज बस अड्डे पर भीड़ लगी रही।
8 जुलाई को हाईवे पर कांवड़ यात्रियों की संख्या बढ़ने पर रोडवेज मुख्यालय की ओर से दिल्ली जाने वाली बसों को ऋषिकेश से देहरादून, सहारनपुर वाया पानीपत, करनाल, सोनीपत होकर दिल्ली भेजा जा रहा था। इससे बसों के किराए में भी करीब 115 रुपये तक वृद्धि हो गई थी। रोडवेज का दिल्ली का किराया 420 रुपये से बढ़कर 535 रुपये हो गया था।
वाया हरिद्वार रुड़की मोहन नगर के रूट पर बसों का संचालन न होने से मोहन नगर, मोदीनगर और नोएडा जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब मुख्य मार्ग से रोडवेज बसों का संचालन होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है। वहीं 9 दिनों से बंद ऋषिकेश-लखनऊ, ऋषिकेश-बरेली, ऋषिकेश मुरादाबाद रूट पर रोडवेज बस सेवा भी शुरू कर दी गई हैं।