
पुलिस ने कार से 452 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को पकड़ा है। कार में बैठा युवक का दूसरा साथी पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि 18 जुलाई की शाम को गश्त के दौरान पतरामपुर रोड पर एक कार को रोका। कार से सात कट्टों में भरी 452 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पूछताछ में हिरासत में लिए व्यक्ति ने अपना नाम सरजीत सिंह उर्फ शिवम निवासी दूल्हापुर पट्टी थाना ठाकुरद्वारा यूपी बताया। फरार हुए अपने साथी का नाम रवि कुमार निवासी गांव महमूदपुर यूपी है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी कार सीज कर दी।