
जी-20 सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों को अब सिर्फ दिल्ली व गुरुग्राम के होटलों में ही ठहराया जाएगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा व फरीदाबाद के किसी भी होटल में विदेशी मेहमान नहीं ठहरेंगे। विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा के लिहाज से ये फैसला लिया है। विदेश मंत्रालय ने होटलों की सूची बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस समेत सभी एजेंसियों को भेज दी है। वहीं, दिल्ली के 11 अस्पतालों को हाईअलर्ट पर रखा गया है। इन सभी में नोडल अफसर बना दिए गए हैं।
गृहमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले ये तय हुआ था कि विदेशी मेहमानों को दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा व फरीदाबाद के 32 होटलों में ठहराया जाएगा। इसके बाद होटलों की संख्या को 25 कर दिया गया। दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस व अन्य सिविक एजेंसियों ने तैयारी कर ली थी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एनसीआर में स्थित इन होटलों से रूट लगाकर विदेशी मेहमानों को प्रगति मैदान तक लाने का ट्रायल भी शुरू कर दिया था।
अब विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को पत्र जारी कर कहा है कि जी-20 सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमान दिल्ली के 25 व गुरुग्राम के 3 होटलों में ही ठहरेंगे। इनमें गुरुग्राम के लीला, ओबरॉय व ट्राइडेंट होटल शामिल हैं। इसके अलावा एम्स, सफदरजंग अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, जीबी पंत, एलएनजेपी अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, बाड़ा हिंदूराव अस्पताल, दिल्ली सरकार का डीएचएस, आरआर अस्पताल और सेना के बेस अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सभी देशों के प्रमुख 10 सितंबर को राजघाट जाएंगे।