
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को नगर निगम में सीएम और पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को आवंटन पत्र सौंपेंगे। साथ ही लगभग 30 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
शनिवार को नगर निगम सभागार में कार्यक्रम को लेकर मेयर ऊषा चौधरी, नगर आयुक्त विवेक राय और भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 796 लोगों को आवंटन पत्र सौपेंगे। मेयर ने बताया मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सीएम गोबर से कंडे बनाने वाली मशीन का शुभारंभ भी करेंगे। इससे पहले सीएम कुमाऊं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। चैंबर के नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक बसंल ने एक होटल सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि सीएम के आगमन से उद्योगपतियों में उत्साह है।
 मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर निगम परिसर में की जा रही तैयारी से निगम परिसर के अंदर दुकानदारों को भारी पड़ गई। कार्य में लोगों की आवाजाही से व्यवधान न हो निगम परिसर के दोनों गेट बंद कर दिए गए। निगम परिसर में सिर्फ अधिकारियों-कर्मचारियों व प्रमुख भाजपाइयों को जाने दिया जा रहा था। जिसके कारण दुकानदारों की दुकानदारी ठप हो गई।