CM Dhami in Kashipur : व्यापार एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में निवेश की गति को तीव्रता देने के लिए दिसंबर में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से निवेश एवं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उद्योग के क्षेत्र में हो रहे नए आविष्कारों तथा तकनीकों से उद्यमियों को भी लाभ प्राप्त होगा।


शनिवार को बाजपुर रोड स्थित केजीसीसीआई के नवनिर्मित भवन का सीएम धामी ने लोकार्पण किया। चैंबर पदाधिकारियों ने सीएम को बाबा केदार नाथ व भोले नाथ का स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य में उद्योगों के साथ व्यापार एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राज्य का शांत वातावरण तथा दक्ष युवा शक्ति उद्योगों के अनुकूल है। उन्होंने कहा कि राज्य के उद्यमी हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व्यापार और रोजगार के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और औद्योगिक इकाइयों के लिए श्रेष्ठ वातावरण बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।

व्यापारियों व उद्यमियों की मेहनत से आज भारत की अर्थव्यवस्था इस मुकाम पर पहुंची है। उत्तराखंड ने सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में बुनियादी ढांचा, कृषि, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व निवेश किया जा रहा है। भारत के विकास में आजादी के इस अमृत काल में उत्तराखंड को भी बढ़-चढ़ कर अपना योगदान देना है। इस विकास यात्रा में सभी व्यापारियों की भूमिका बहुत अहम है। सरकार सरलीकरण, समाधान निस्तारण और सन्तुष्टि के मंत्र को आत्मसात कर कार्य कर रही है।


उन्होंने कहा कि समिट से उद्यमियों को अपने व्यवसाय को अंतरराष्ट्रीय फलक पर विस्तार देने का अवसर प्राप्त होगा। सीएम धामी ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए ऊधम सिंह नगर में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र बैठक आयोजित की गई थी। उद्यमियों के कई बिंदुओं के त्वरित समाधान तथा अनुश्रवण के लिए एक माह के अंदर ही ऑनलाईन पोर्टल बना दिया गया। राज्य में रेल, रोड व एयर कनेक्टिविटी में लगातार सुधार हुआ है। देहरादून एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए सीधी वायु सेवा उपलब्ध हो गई है। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के संबंध में भी प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471