
अल्मोड़ा में स्मैक की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने 162.5 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए। पुलिस के मुताबिक इससे पूर्व इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक नहीं पकड़ी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार बेस तिराहा चौक के पास एसओजी, एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाइक को रोककर उसमें सवार मकसूद अली (29) पुत्र महफूज अली निवासी नसरत नगर, रामपुर और महबूब अली (36) पुत्र मो. अहमद निवासी तक्का खां का बाग कॉलोनी, रामपुर, यूपी की चेकिंग की गई। मकसूद अली के पास से 135 और महबूब अली के पास से 27.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने उनकी बाइक सीज कर दी।
एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने बताया कि दोनों स्मैक को अल्मोड़ा लाकर यहां के युवाओं को ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे। बताया कि इससे पूर्व कभी भी यहां इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक नहीं पकड़ी गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
टीम में एसआई सुनील धानक, सौरभ कुमार भारती, निदेश परिहार, कांस्टेबल राकेश भट्ट, विरेंद्र सिंह भट्ट, मनमोहन सिंह, यामीन शामिल रहे।