
पिछले तीन दिन से कई गांवों में बिजली कटौती के कारण ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। शाम होते ही बिजली आपूर्ति ठप हो रही है और देर रात तक चालू हो रही है। जिससे ग्रामीण बेहद नाराज हैं। समस्या दूर न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को शाम पांच बजे बिजली गुल हो गई और रात नौ बजे तक बिजली आपूर्ति चालू नहीं हुई।
जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। पेयजल की समस्या से भी परेशान होना पड़ा। लोगों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग की है। लोगों ने चेताया कि अगर जल्द ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वह भट्टीपुर स्थित बिजली घर पर धरना-प्रदर्शन और ऊर्जा निगम के अधिकारियों का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे। पदम सिंह, सुशील कुमार आदि लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले तीन दिन से शाम को बिजली गुल हो जाती है।
देर रात में बिजली आपूर्ति चालू होती है। बिजली गुल रहने से शिवगढ़, फूलगढ़, गोविंदगढ़, दुर्गागढ़, नसीरपुर कलां, शाहपुर, चाणचक, शेरपुर, बादशाहपुर, धारीवाला, भट्टीपुर, भवापुर चमरावल, नई कुंडी, हरसीवाला, धारीवाला, टिकोला, जसोददरपुर, रानीमाजरा आदि गांव के ग्रामीणों को बिजली-पानी की समस्या से दो चार होना पड़ा।