
अमेरिका के हवाई में स्थित माउई के जंगलों में लगी आग में अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है। जंगलों में फैली आग बेहद भयानक है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी चिंता जाहिर की है।
वहीं, अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं किया जा सका है।
अधिकारियों का कहना है कि इस विनाशकारी आग के बाद इस शहर के पुनर्निर्माण में कई साल लग जाएंगे। साथ ही शहर फिर से पहले की तरह करने में अरबों डॉलर लग जाएंगे।