
मूसलाधार बारिश से लाइनों में फाल्ट आने से गुमानीवाला, श्यामपुर, बापूग्राम, गीतानगर, बीसबीघा, शिवाजीनगर, मीरानगर आदि क्षेत्रों में करीब 22 घंटे बिजली गुल रही। बिजली आपूर्ति बंद रहने से पेयजल का संकट भी झेलना पड़ा। वीरभद्र विद्युत स्टेशन जलमग्न हो गया।
रविवार शाम छह बजे बिजली गुल हो गई थी। सोमवार शाम करीब पांच बजे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। बिजली नहीं होने से सोमवार सुबह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं शहर क्षेत्र गंगानगर, आशुतोष, शांतिनगर, बनखंडी आदि क्षेत्रों में रविवार रात दो बजे से बिजली गुल रही और सोमवार सुबह सात बजे आपूर्ति बहाल हुई। चौदबीघा, ढालवाला, मुनि की रेती, शीशमझाड़ी आदि क्षेत्रों बीते रविवार रात 8 बजे बिजली गई और 10 बजे आपूर्ति सुचारू हुई।