Udham Singh Nagar : बिजली कटौती से आक्रोशित लोगों का धरना

अघोषित बिजली कटौती से आक्रोशित व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को विद्युत उपकेंद्र पर धरना, प्रदर्शन किया। ईई को संबोधित ज्ञापन जेई को सौंपकर अघोषित कटौती बंद करने की मांग की।

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर महामंत्री गुरनाम सिंह बड़वाल के नेतृत्व में व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर विरोध, प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि चार से छह घंटे की कटौती से लोग परेशान हैं। बिजली पर आधारित लघु उद्योगों के व्यापारियों के सामने आजीविका की समस्या खड़ी हो गई है। सुबह कटौती से स्कूल जाने वाले बच्चों की तैयारी भी नहीं हो पा रही। शाम को कटौती होने से नगर में अंधेरा छाया रहता है। चोरों के भी हौसले बढ़ गए हैं।
प्रदर्शनकारियों ने ईई चंदन बसनैत को संबोधित ज्ञापन जेई नीरज कुमार को सौंपा। इसमें कटौती बंद करने की मांग की गई। जेई ने बताया कि खराबी होने पर ही स्थानीय स्तर पर कटौती की जाती है जबकि पीक ऑवर्स में प्रदेश स्तर पर ऋषिकेश कंट्रोल रूम से ही रोस्टिंग की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471