
पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में एक बम धमाका हुआ। इस विस्फोट में 11 मजदूरों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ये बम विस्फोट उत्तरी वजीरिस्तान में एक वैन में हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि मृतक दक्षिणी वजीरिस्तान के तहसील माकिन और वाना के रहने वाले थे। गौरतलब है कि यह हमला बाजौर में हुए बड़े आत्मघाती विस्फोट के कुछ हफ्ते बाद हुआ है, जिसमें 23 बच्चों सहित कम से कम 63 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोग घायल हुए थे।
अल जजीरा के मुताबिक, बाजौर में बम विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी। पाकिस्तान के सीमावर्ती जिले बाजौर में एक चुनावी रैली को निशाना बनाया गया था।
रैल में किया था विस्फोट
कट्टरपंथी नेता फजलुर रहमान के नेतृत्व वाली एक महत्वपूर्ण सरकारी गठबंधन सहयोगी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) पार्टी के लगभग 400 सदस्य भाषण शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, तभी एक हमलावर ने मंच के पास विस्फोटकों से भरी जैकेट में विस्फोट कर दिया था।