
लोगों के डेबिट कार्ड बदलकर खाते से रकम निकालने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रिटायर अवर अभियंता सहित कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया था। आरोपियों के कब्जे से 29 विभिन्न बैंकों के डेबिट कार्ड और दो मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, छह अगस्त को ऊर्जा निगम के सेवानिवृत्त अवर अभियंता ओम राठौर निवासी आर्यनगर ने मुकदमा दर्ज कराया था। आर्य नगर चौक के पास एसबीआई बैंक के एटीएम में पैसे निकालने के दौरान एक व्यक्ति ने उनका कार्ड बदल लिया था और खाते से 85 हजार रुपये निकाल लिए थे। जबकि बीते 14 अगस्त को सचिन कुमार निवासी मोहल्ला पांवधोई का भी कार्ड बदलकर खाते से 20500 की रकम निकाल ली गई थी। इन मामलों के बाद एसएसपी अजय सिंह ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा को टीम गठित कर खुलासे के निर्देश दिए थे।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों को चिह्नित कर धरपकड़ शुरू की। चौक बाजार चौकी प्रभारी विकास रावत और सीआईयू के हेड कांस्टेबल विवेक यादव ने टीम के साथ शुक्रवार को सब्जी मंडी सराय रोड पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने आए दो आरोपियों को धर लिया। कोतवाली कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी पिंटू कुमार निवासी महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास फेरूपुर थाना पथरी और शिवम निवासी ग्राम लाहाक कला थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।