
साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस रिटायर स्मार्ट पॉलिसी की प्रीमियम के नाम पर 2,04,864 रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोप की जांच शुरू कर दी है।
मानपुर रोड स्थित प्रकाश इंक्लेव निवासी सेवानिवृत्त डीईओ हीरा लाल ने पुलिस में तहरीर सौंपी। इसमें बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने 23 जुलाई 2021 को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस रिटायर स्मार्ट पॉलिसी ली थी। इस पॉलिसी के प्रीमियम के लिए पांच लाख रुपये जमा कराए गए।
शिकायतकर्ता ने बताया कि पांच जुलाई को सचिन खरे नामक एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। खुद को एसबीआई इंश्योरेंस का प्रतिनिधि बताकर उसने कहा कि दो प्रीमियम और जमा होनी हैं। इस वजह से पेनल्टी काट कर पॉलिसी की राशि 2,72,000 रुपये जमा कराने होंगे। ऐसा न करने पर पॉलिसी की राशि शून्य हो जाएगी। यदि आपको पॉलिसी बचानी है तो एचओडी प्रभुदयाल पाठक से बात कर लो।