
मौसम विभाग की ओर से अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए बुधवार को कुमाऊं के तीन जिलों नैनीताल, बागेश्वर व चंपावत में 12वीं तक के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा गया है। जिलाधिकारियों ने आपदा परिचालन केंद्र व विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। सड़क बंद होने की स्थिति में उन्हें शीघ्र खोलने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग ने सोमवार को कुमाऊं के नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत व ऊधम सिंह नगर में रेड अलर्ट जारी करते हुए भारी से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। बारिश के चलते तापमान में छह डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.2 रहा।
अन्य जनपदों में भी आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।बिजली का चलता रहा लुकाछिपी का खेल बारिश के चलते कई क्षेत्रों में बिजली का लुकाछिपी का खेल चलता रहा। जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। बिजली की कटौती के चलते नलकूपों का संचालन प्रभावित हुआ। जिस कारण पेयजल सप्लाई भी बाधित होती रही।