राजस्थान में करीब ढ़ाई महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। पार्टी ने फैसला किया है कि प्रदेश चुनाव समिति के 25 सदस्य विभिन्न जिलों में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संभावित प्रत्याशियों के बारे में फीडबैक लेंगे
पार्टी नेतृत्व ने सभी जिलों में चुनाव समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी है। चुनाव समिति के सदस्य अगले दो दिन में जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। फिर जयपुर लौटकर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और चुनाव पर्यवेक्षक मधुसुदन मिस्त्री को रिपोर्ट देंगे। इस बीच अगले दो दिन प्रदेश की सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटियों की बैठक होगी।
इन बैठकों में चुनाव अभियान की रणनीति बनाने के साथ ही संभावित प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होगा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को भेजेगी। उधर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को दौसा और टोंक जिलों का दौरा किया।
पायलट ने दोनों जिलों में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, देश के वर्तमान माहौल को देखते हुए राज्य में फिर कांग्रेस की सरकार बनना आवश्यक है।