
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन आगामी 07 से 10 सितंबर, 2023 तक भारत की चार दिवसीय यात्रा पर होंगे। इस दौरान वह जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। यह छह महीने के भीतर दूसरी बार पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच द्विपक्षीय मुलाकात होगी। मोदी ने जून, 2023 में वाशिंगटन राष्ट्रपति बाइडन के राजकीय मेहमान के तौर पर गये थे।
अमेरिकी प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि राष्ट्रपति बाइडन की जी-20 बैठक में हिस्सा लेने के लिए आये दूसरे कई मेहमानों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी होने वाली है। जी-20 शिखर सम्मेलन 09 और 10 सितंबर को होने वाला है। जो सूचना आ रही है उसके मुताबिक जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के कुछ ही घंटों बाद बाइडन स्वदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।
पीएम मोदी को धन्यवाद देंगे अमेरिकी राष्ट्रपति
व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया है कि, “नई दिल्ली में राष्ट्रपति बाइडन वैश्विक चुनौतियों, पर्यावरण से जुड़ी चुनौतियों, इनर्जी उपयोग में बदलाव, यूक्रेन पर रूस के हमले से उपजी स्थिति समेत दूसरे मुद्दों पर दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात करेंगे।” इसके अलावा बहुराष्ट्रीय एजेंसियों की भूमिका को मजबूत करने और गरीबी उन्मूलन जैसे मुद्दे भी चर्चा में अहम रहेंगे। यह भी बताया गया है कि राष्ट्रपति बाइडन जी-20 के सफल आयोजन के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद भी देंगे।