
मुंबई में जीका वायरस का मामला सामने आया है। मुंबई में रहने वाले 79 वर्षीय एक बुजुर्ग शख्स जीका वायरस से संक्रमित हो गए थे। हालांकि, अब वह पूरी तरह से इससे उबर चुके हैं।
बीएमसी ने बताया कि पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ने पुष्टि की है कि उपनगर चेंबूर में रहने वाले शख्स जीका वायरस से संक्रमित थे। बीएमसी के मुताबिक, शख्स को 19 जुलाई 2023 को बुखार, नाक बंद होना और खांसी जैसे लक्षण दिखे और उन्होंने निजी तौर पर प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर से लक्षणों का उपचार लिया। मरीज को ठीक होने पर दो अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
मरीज के घर के पास किया सर्वेक्षण
मरीज की 20 साल पहले एंजियोप्लास्टी हुई थी और उन्हें मधुमेह, रक्तचाप समेत अन्य बीमारियां भी हैं। बता दें कि जीका वायरस से संक्रमित खुद ही ठीक हो जाती है और इससे संक्रमित 80 फीसदी लोगों कोई लक्षण नहीं होता है। बीएमसी ने कहा कि मरीज के घर के आसपास स्थित घरों में सर्वेक्षण किया गया, लेकिन इसका कोई और मामला नहीं मिला।