
क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने अधिवक्ता जाकिर हुसैन अंसारी के माध्यम से न्यायालय में अर्जी दी। इसमें बताया कि 21 माह पहले जिला रामपुर यूपी के ग्राम कैमरी निवासी एक डॉक्टर और उसकी पत्नी पीड़िता के घर आए। उसने डॉक्टर को चार हजार प्रति माह किराये पर मकान दिया। अक्तूबर 2022 में डॉक्टर की पत्नी मायके गई थी। तभी डॉक्टर अचानक उसके कमरे में आ गए। डॉक्टर ने चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया। मोबाइल फोन में वीडियो भी बनाई। विरोध करने पर जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
घटना के एक सप्ताह बाद डॉक्टर मकान छोड़ कर चला गया। उसने अज्ञात लोगों को उसके घर भेजकर धमकी दिलाई। पीड़िता ने दो जनवरी 23 को सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी में तहरीर दी। डाक के माध्यम से एसएसपी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को तहरीर भेजने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी डॉ. कमर अली के खिलाफ 354, 376, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसकी जांच महिला एसआई रुचिका रानी को सौंपी गई है।