
रामपुर रोड स्थित एक होटल में छापा मारकर एएचटीएफ ने महिला समेत पांच को गिरफ्तार किया है जबकि होटल स्वामी फरार है। होटल सीज कर दिया गया है।
एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग फोर्स (एएचटीएफ) को सूचना मिली कि गायत्री होटल में देह व्यापार किया जा रहा है। इस पर शुक्रवार रात एएचटीएफ होटल पहुंची। यहां देह व्यापार कर रहे दो ग्राहक और एक महिला के साथ ही होटल के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। होटल मालिक रमेश सिंह नेगी फरार है। 
पुलिस ने चंदन सिंह डसीला निवासी गौलापार, अमर बाबू निवासी बरेली, नारायण राम (होटल मैनेजर) निवासी चंपावत, गिरीश चंद (होटल मैनेजर) निवासी लमगड़ा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही नैनीताल जिले की रहने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया है। होटल सीज कर दिया गया है। इसके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।