Udham Singh Nagar : सोलर पंप लगाने के नाम पर पौने दो लाख ठगे

किसान को प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप लगाने के लिए ज्यादा अनुदान दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने पौने दो लाख रुपये की ठगी कर ली।

मोहल्ला गुजरातियान निवासी बलराम सिंह ने कहा कि वह अपने खेतों पर सिंचाई के लिए सोलर पंप लगवाना चाहता था। 11 जून को उसने अपने मोबाइल पर देखा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए सोलर पंप लगवाने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना चलाई है। वह अपने खेत पर फसलों की सिंचाई के लिए सोलर पंप लगवाने का इच्छुक था। उसने मोबाइल पर दी गई योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दिया। उसके मोबाइल पर जवाब आया कि वह उसका 10 प्रतिशत जमा कराये, तब ही अनुदान मिलेगा। आयकर, जीएसटी, वाहन और निरीक्षण आदि खर्च के लिए धनराशि की बात कहकर उससे बैंक के माध्यम से 1,74,600 रुपये की राशि प्राप्त कर ली। इसके बाद से ही वह नंबर बंद आ रहा है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *