
दिल्ली में जी 20 सम्मेलन शुरू होने से पहले बृहस्पतिवार शाम सात बजे से ट्रांस हिंडन जोन के पांच बॉर्डरों पर यातायात पुलिस ने भारी और व्यवसायिक वाहनों को डायवर्ट कर दिया। यूपी गेट-गाजीपुर बॉर्डर, आनंद विहार-कौशांबी बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, तुलसी निकेतन बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और खजूरी पुस्ता मार्ग पर बैरिकेडिंग लगा दी। हर प्वाइंट पर थाना पुलिस के साथ यातायात निरीक्षक और कर्मियों तैनात किए हैं। शुक्रवार सुबह दस बजे से हिंडन एयरपोर्ट से लेकर करहेड़ा, एलिवेटेड और यूपी गेट के बीच रात बजे के बीच सुरक्षा कर्मी तैनात होंंगे।
शाम सात बजे सीमापुरी बॉर्डर पर यातायात निरीक्षक संतोष कुमार, साहिबाबाद कोतवाली निरीक्षक अजय चौधरी अलावा साथ पुलिसकर्मी तैनात हो गए। पुलिस ने राजेंद्र नगर गोलचक्कर के पास बैरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों को दूसरे रूट पर डायवर्ट कर दिया। इसके आगे सीमापुरी बॉर्डर पर भी बैरिकेडिंग कर भारी और व्यवसायिक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोक दिया। यूपी गेट-गाजीपुर बॉर्डर पर यातायात निरीक्षक योगेश पंत, कौशांबी थानाध्यक्ष अंकित तरार पुलिस व यातायात कर्मियों के साथ बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोक दिया। इसी तरह तुलसी निकेतन बॉर्डर पर एसीपी शालीमार गार्डन सूर्यबली मौर्य ने सुरक्षा का जायजा लिया।
उनके अलावा लोनी पुस्ता मार्ग पर भी बैरिकेडिंग कर दी गई। डीसीपी शुभम पटेल ने बताया कि शुक्रवार सुबह दस बजे से रात दस बजे के बीच एयरपोर्ट के साथ दिल्ली-वजीराबाद रोड, करहेड़ा, एलिवेटेड रोड, यूपी गेट तक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होगी। पूरे रूट पर 150 कट पर वाहनों को रोका जाएगा।