
यमुनाघाटी में रविवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.9 थी। इसका केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक रविवार रात 3:49 मिनट पर बड़कोट सहित पुरोला व मोरी तहसील में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोगों की नींद खुल गई और वे घरों से बाहर भागे।
भूकंप की तीव्रता 2.9 थी। किसी भी जगह से किसी तरह की जन व पशु हानि की सूचना नहीं मिली। बता दें कि इससे पहले 29 अगस्त को जिला मुख्यालय में 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।