
पंजाब के फिरोजपुर जिले में हुसैनी वाला सीमा से सटे गांव गट्टी राजोके के खेत में हेरोइन का पैकेट मिला है। हेरोइन का यह पैकेट पाकिस्तानी ड्रोन ने फेंका है। उधर, पाकिस्तानी ड्रोन की हलचल देखते ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की बटालियन-136 ने फायरिंग की। ड्रोन सुरक्षित पाकिस्तान लौटने में कामयाब रहा।
इसके बाद बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान दौरान रविवार सुबह सुरक्षा एजेंजियों को हेरोइन का एक बड़ा पैकेट मिला। खोलकर देखने पर इसमें ढाई किलो हेरोइन मिली। ड्रोन तड़के 4:10 बजे भारतीय सीमा में प्रवेश किया और हेरोइन का पैकेट फेंककर लौट रहा था। तभी आवाज सुनकर बीएसएफ जवानों ने उस पर फायरिंग की। मगर वह लौटने में कामयाब रहा।