
पहाड़ों में लगातार बढ़ रही नशे की तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अल्मोड़ा में एक स्कूल के पास एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने 14.42 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों मैदानी क्षेत्रों से स्मैक लाकर युवाओं को बेचने की फिराक में थे।
नगर के एडम्स स्कूल के पास चेकिंग अभियान चला रही एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने बीते सोमवार को एक बुलेट को रोका और उसमें सवार शौर्य पांडे (30) निवासी बिरौड़ा, कौसानी, बागेश्वर और अंकित सिंह (24) निवासी एनटीडी, अल्मोड़ा की तलाशी ली।
शौर्य के पास से 10.12 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रानिक तराजू, अंकित के पास से 2.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। टीम ने बुलेट को सीज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।