
पंजाब से लोकसभा और राज्यसभा की कुल 20 में से 6 सीटों पर अब महिलाओं का संसद पहुंचना तय हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण संबंधी विधेयक पारित किए जाने के साथ ही पंजाब से लोकसभा की 13 में से 4 सीटें और राज्यसभा की 7 सीटों में से 2 सीटें महिलाओं के लिए पक्की हो गई हैं।
पंजाब में लोकसभा और राज्यसभा की सीटों पर फिलहाल महिलाओं की संख्या न के बराबर ही है। लोकसभा की 13 सीटों में से 7 कांग्रेसी सांसदों में केवल एक महिला सांसद परनीत कौर हैं जबकि 2 अकाली दल के सांसदों में एक महिला सांसद हरसिमरत कौर हैं। भाजपा के 2, आम आदमी पार्टी के एक और शिअद (अमृतसर) के एक सांसद पुरुष हैं। इनके अलावा राज्यसभा की सभी सात सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद हैं, जिनमें कोई महिला नहीं है। इन सीटों पर महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण के आधार पर लोकसभा में शेयर 4.29 फीसदी और राज्यसभा में 2.31 फीसदी बनता है।