Accident: बाड़मेर में स्कूल बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत, प्रिंसिपल और छात्रा की मौत, 27 घायल

बाड़मेर जिले में शनिवार रात एक स्कूल बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूल प्रिंसिपल और एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि शिक्षक समेत 27 स्टूडेंट्स घायल हो गए हैं। इनमें से तीन बच्चियों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें हायर सेंटर जोधपुर जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

स्कूल बस और ट्रक एक्सीडेंट में स्कूली बच्चे, शिक्षक सहित 27 स्टूडेंट्स घायल हुए हैं। इन घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इत्तिला मिलने पर प्रशासन की आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और कुशेलक्षेम पूछी। भारतमाला सड़क मार्ग पर स्कूल बस और हाईवा ट्रक के बीच यह भीषण टक्कर हुई। हादसे में स्कूल के प्रधानाचार्य इब्राहिम और एक छात्रा शमीना की मौत हो गई है।

शनिवार रात को बाड़मेर जिले के रामसर पुलिस थाना इलाके में सेहलाऊ गाँव के पास भारतमाला सड़क मार्ग पर हाइवा ट्रक (डम्पर) और स्कूल बस टकरा गए। टक्कर इतनी तेज़ थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। एक साइड से बस चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों की चीखें और रोना धोना सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। उनमें से ही किसी ने पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गगरिया, चौहटन अस्पताल में ले जाया गया। वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल और जोधपुर रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464