
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। वे 26 सितंबर को सुबह 11:30 बजे मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नए प्रशासनिक भवन का लोकार्पण करेंगे। जबकि, दोपहर दो बजे के बाद गोरखनाथ मंदिर में अखंड ज्योति, श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान-यज्ञ की भव्य शोभा यात्रा में भाग लेंगे। 27 सितंबर को सीएम योगी पर्यटन दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ कर पुस्तिका का विमोचन व पयर्टन की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी मंगलवार की सुबह करीब 11:15 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। वे एमएमएमयूटी में 11.86 करोड़ की लागत से तैयार हुए नए प्रशासनिक भवन का लोकार्पण करेंगे। सोमवार को कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुलपति ने नए प्रशासनिक भवन के भूतल से लेकर तीसरी मंजिल तक बारीकी से एक-एक कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां खामियां दिखीं, वहां तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया।