
संभल जिले में डेंगू और बुखार का प्रकोप कम होने के बजाए बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग भी अब हांफने लगा है। एक दिन शिविर लगाकर दूसरे दिन स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचते हैं। बुखार का प्रकोप शहरी क्षेत्र से ज्यादा ग्रामीण इलाके में है। संभल ब्लॉक के गांव मिठौली, पोटा, सलखना, चौकूनी और पाली में बड़ी संख्या में लोग बुखार से पीड़ित हैं।
गांव पोटा और बराही में भी 200 से ज्यादा लोग बीमार हैं। सभी को बुखार की समस्या है। स्वास्थ्य विभाग ने गांव पोटा, मिठौली, पाली में स्वास्थ्य शिविर एक दिन के लिए लगाए थे। ग्रामीणों का कहना है कि दूसरी बार स्वास्थ्य शिविर नहीं लगाए गए। मजबूरन ग्रामीण झोलाछाप से उपचार करा रहे हैं।