
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 56 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक्टिव मामले 440 दर्ज किए गए हैं।
अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 करोड़ 32 लाख 32 दर्ज की गई है। इसके साथ ही देश में कोविड मामलों की संख्या 4.49 करोड़ यानी 4 करोड़ 49 लाख 98 हजार 838 हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 66 हजार 366 हो गई है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है तो वहीं मामले की मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक 220.67 करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।