
मैक्सिको में रविवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। दक्षिणी मैक्सिको में एक ट्रक पलट जाने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब 25 लोग घायल हो गए। घटना मैक्सिको के चियापास राज्य की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल माइग्रेशन इंस्टीट्यूट (आईएनएम) ने घटना के बाद एक बयान जारी किया। आईएनएम ने बयान में कहा कि चियापास के पिजीजियापन-टोनला हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक 27 क्यूबाई नागरिकों को चोरी-छिपे लेकर जा रहा था। प्रथम दृष्टयता हादसे का कारण ओवर स्पीडिंग है। ट्रक तेज रफ्तार में था, इस दौरान चालक का नियंत्रण खो गया और ट्रक पलटी खा गया। हादसे के बाद से ड्राइवर फरार है।
आईएनएम ने बताया कि मृतकों में एक नाबालिग सहित कुल 10 महिलाएं शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, उनका इलाज जारी है। अधिकारियों का कहना है कि चूंकि, सभी मृतक दूसरे देश के रहवासी हैं, इसलिए शवों को उनके मूल देश में भेजने के लिए कार्यवाही की जा रही है।